Top Stories

Simmba Movie Review: कमजोर कहानी में जान डालती है रणवीर सिंह की एक्शन और कॉमेडी

सिंघम’ फिल्म के बाजीराव सिंघम के गाँव शिवगढ़ का रहने वाला अनाथ लड़का संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा (रणवीर सिंह) बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है। पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है। इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है। जो राह चलते को छेड़ता नहीं लेकिन उसके रास्ते में कोई आए तो उसे छोड़ता नहीं। ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है। इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होता और धीरे-धीरे दोनों सिंबा और शगुन में प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं और एक घटना की वजह से लालची पुलिस ऑफिस सिंबा की बेईमानी ईमानदारी में बदल जाती है। वहीं एक दुसरे को भाई मानने वाले दूर्वा-सिम्बा एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। फिल्म की इस कड़ी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। तभी आपको पता चलेगा कि क्यों सिम्बा इंसाफ की राह पर चलता है या पैसों के आगे फिर ईमान बेच देता है।

निर्देशन

एक्शन और कॉमेडी फिल्म्स बनाने में रोहित शेट्टी को महारत हासिल है। ‘सिंबा’ का पहला हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। साथ ही यह फिल्म बेहतरीन संदेश भी देती है। जो इस फिल्म के डाइरेक्शन को फिलफील करने का काम करती है। वहीं फिल्म में रणवीर को बतौर सिम्बा के रुप में शानदार तरीके से पेश करना इस फिल्म को शानदार बनाती है। जोमोन टी जॉन का छायांकन लाजवाब है। रोहित एक बार फिर से ऑडियंस के सामने एक परफेक्ट एंटरटेनर प्रस्तुत की है। लेकिन सिंबा की कहानी भी आपपुसिल ऑफिसर के रुप में पेश किया गया है। फिर भी कमजोर कहानी होने के बावजूद भी रोहित पर फिल्म की तरह सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को यह फिल्म भी बेहद पसंद आएगी।

अभिनय

सिंबा के रुप में रणवीर सिंह को देखना आपको अच्छा लगेगा। परिस्थितियों के हिसाब से रणवीर ने अपनी एक्टिंग में डांस, एक्शन और कॉमेडी का ऐसा प्रदर्शन किया है, जो फिल्म में उनकी भूमिका को कम्प्लीट पैकेज साबित करता है। हालांकि, कुछ सीन्स में एक्टिंग ओवर लग सकती है। इस फिल्म में सारा अली खान के पास ज्यादा कुछ नहीं दिखता लेकिन सारा उनकी उपस्थिती फिल्म एक अलग ही रंग डालती है। सोनू सूद और आशुतोष राणा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। सिद्धार्थ जाधव भी अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से आपको खूब हंसाएंगे।

संगीत

फिल्म का म्यूजिक शानदार है। ‘तेरे बिन’ और ‘आंख मारे’ जैसे गानों को बड़े पर्द पर देखने के बाद आपको को सिटीयां बजाने का मन कर जाएगा। फिल्म का टाइटल ट्रैक भी काफी दमदार है। फिल्म का संगीत तनिष्क बागची, लिओ जॉर्ज, डीजे चेतस और एस थमन ने दिया है। अमर मोहिले, चंदन सक्सेना और एस थमन का बैकग्राउंड स्कोर काबिले तारीफ़ है। फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा है।

फिल्म की खुबिया

रणवीर सिंह का डांस, एक्शन और कॉमेडी
फिल्म के डायलॉग्स बहुत अच्छे हैं। जो हंसाते, रुलाते और बहुत कुछ सिखाते हैं
आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव ने रणवीर का साथ बखूबी निभाया है।
फिल्म का म्यूजिक
सोनू सूद का विलेन रोल आपको फिल्म देखने के लिए विवश कर देगा।
फिल्म की कहानी भले ही पुरानी हो लेकिन यह आपका पूरा मनोरंजन करती है। इसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं

फिल्म में मिस करेंगे ये चीज

सारा अली खान का किरदार बहुत छोटा है।
कमजोर कहानी
मराठी भाषा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल
फिल्म की लंबाई

Related Articles

Back to top button