दिग्विजय सिंह ने जिसे मंत्री बनाया वो मुख्यमंत्री बन गया….
— युवक कांग्रेस कार्यकर्ता से सीएम तक पहुंचा सफर
(श्रवण मावई)
छग। बात 1998 की है जब मप्र में कांग्रेस की सारकार थी, इस समय दिग्विजय सिंह ने अपने मंत्रीमण्डल में एक युवा विधायक को शामिल किया उसे परिवाहन जैसा काफी महत्वपूर्ण विभाग दिया गया, उस समय इसका कुछ हद तक विरोध भी हुआ लेकिन इस युवा मंत्री ने सबका दिल जीत लिया और सबसे पॉवरफुल मंत्रियों में शामिल हो गया । यह मंत्री अब मुख्यमंत्री बन गया है। दिग्विजय सिंह का यह करीबी मंत्री सीएम की कुर्सी हासिल करने में सफल हो गया है…इसका नाम भूपेश बघेल है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल का नाम छत्तीसगढ का मुख्यमंत्री के रूप में तय कर दिया है इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी है।
23 अगस्त 1961 में साधारण किसान परिवार में जन्में भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल और माता भिंडेश्वरी बघेल ने उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं की। दुर्ग में शिक्षा के दौरान उन्होंने ने साल 1980 में युवक कांग्रेस में साधारण कार्यकर्ता के रूप में उनके गुरू चंदुलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में राजनिति में कदम रखा, फिर जिला अध्यक्ष और कुछ साल बाद 1994 में प्रदेश उपाध्यक्ष बन गए । 1993 में पहला विधानसभा चुनाव लडा और जीत गए । उन्होंने 1998 में फिर से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और सरकार में मंत्री बनाए गए । उन्हें दिग्विजय सिंह ने परिवहन मंत्री बनाया था। तब से आज तक श्री बघेल ने पीछे मुडकर नहीं देखा । खाराब हाल में भी कांग्रेस का दमन थामा रखा । 2000 में जब छत्तीसगढ अलग राज्य बना तो अजीत जोगी सरकार में राजस्व मंत्री बने। साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई और बीजेपी सरकार बनी। श्री बघेल नेता प्रतिपक्ष बना गए । उन्होंने यह जिम्मेदारी बाखूबी निभाई। इस दौरान वे चुनाव भी हारे। लेकिन 2003 में पाटन सीट से चुनाव लडा और जीत गए। और अब तक वे इस सीट से ही विधायक है। 2018 का चुनाव भी उन्होंने इस सीट से ही लडा और जीत हासिल की है। छत्तीसगढ में कांग्रेस को 68 सीट मिली है जिसके पीछे भूपेश बघेल की महेनत को ही बताया जा रहा है। जीरम घाटी में हुए हत्याकांड के बाद बघेल ने छत्तीसगढ में कांग्रेस संगठन को खडा करने में बहुत मेहनत की है। उन्होंने अजीत जोगी और रमन सिंह के बीच गुप्त समझौते का पर्दाफाश भी किया है । उसके बाद ही वे कांग्रेस आलानेताओं की नजर में छा गए। उनका कद काफी बढ गया । यही वजह से अब उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिला है।
– लेखक (www.esamachar.in)इनसाइडस्टोरी डॉट इन के संपादक है