रुझानों में कड़ी टक्कर के बीच सिंधिया ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ तथा राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम को भारतीय जनता पार्टी सरकार के प्रति जनता के गुस्से का नतीजा करार दिया है और कहा है कि जनता ने 2019 में बदलाव करने का स्पष्ट संकेत दे दिया है।
वार्ता के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को विधानसभा चुनावों के परिणामों के मद्देनजर यह टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया ‘जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जांबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे।’
पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने भी कहा है कि विधानसभा के चुनाव परिणाम आम चुनाव में बदलाव का संकेत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दशक बाद 2014 में पहली बार केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायी थी लेकिन इस जानदेश का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया और वह किनारे पड़ गये। उनके सलाहकारों ने उन्हें सही सलाह नहीं दी और इसका परिणाम उन्हें इन विधानसभा चुनावों में मिल गया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को किनारे करने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहम भूमिका निभायी और सबसे पहले मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनके गृह प्रदेश गुजरात में किनारे पर लाकर खड़ा कर दिया। उसके बाद वह उभर नहीं पाए और अब जनता ने संकेत स्पष्ट दे दिये हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी से देश की जनता दुखी है इसलिए उन्हें हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक जैसी संस्थाओं को बबार्द कर दिया है और यह लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।