Top Stories
मौत पी रहे हैं इस गांव के लोग
सीहोर। हर दूसरे घर मे मिल रहे पथरी के मरीज ,दूषित पानी पीने के कारण ब्रिजिशनगर गभीरं बीमारी की चपेट मे ,स्वास्थ्य अमले को बताया ब्रिजिशनगर के हर दूसरे घर मे पथरी का मरीज है लेकिन सुरक्षा को लेकर विभाग ने ध्यान नही दिया।
जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित ब्रिजिशनगर गांव में गंभीर बीमारी की चपेट में है यहां पर हर दूसरे घर में किडनी स्टोन पथरी का मरीज मिलेगा कई परिवार तो ऐसे है जिसमें दो दो तीन तीन व्यक्तियो को पथरी है ।
यहां के ग्रामीण गांव के पथरी की गंभीर बीमारी की चपेट में होने का कारण दूषित पानी के सेवन को मानते हैं दूषित पानी के सेवन से बचने के लिए कुछ ग्रामीणों ने तो अपने घर में आरओ रिवस आस्मोसिस सिस्टम लगवा लिया है लेकिन जो आर्थिक रुप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं इस पथरी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं स्वास्थ्य अमले को बताया गया कि ब्रिजिशनगर से हर दूसरे घर मे पथरी का मरीज है लेकिन सुरक्षा को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। ब्रिजिशनगर गाव की आबादी पाच हजार से अधिक है ग्रामीणों की माने तो डेढ हजार लोग पथरी और किडनी से सबधित किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे है .
वर्जन…
पथरी एक दुसरे से फैलने वाली बिमारी नहीं है। इछावर अस्पाताल में एक मरीज का इलाज चल रहा है। दुषित पानी का ममाला अलग है।
...बीबी शर्मा, बीएमओ इछावर जिला सीहोर मप्र