World

G-20: अर्जेंटीना में मोदी पर टिप्पणी, चैनल ने कहा- आए ‘अपु’

जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे तो उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई. ये नस्लीय टिप्पणी वहां के स्थानीय टीवी चैनल क्रोनिका टीवी ने की.

मोदी को नस्लीय संबोधन

पीएम मोदी जब ब्यूनस आयर्स पहुंचे तो क्रोनिका टीवी ने हेडलाइन चलाई. हेडलाइन के विजुअल में आधे फ्रेम में एअर इंडिया का विमान है और आधे फ्रेम में अपु की तस्वीर है. नीचे लिखा हुआ है, LLEGO APU. स्पैनिश भाषा में लिखे गए इस शब्द का मतलब है ‘अपु पहुंचे’.

कौन है ‘अपु’

अपु अमेरिकन शो द सिंपसन्स का एक कैरेक्टर है. इस कैरेक्टर के जरिए दक्षिण एशियाई समूह के लोगों पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगता रहता है. विदेशों में रहने वाले भारतीय इस शो की निंदा कर चुके हैं, क्योंकि इसमें उन्हें गलत तरीके से पेश किया जाता है. इस कैरेक्टर को आवाज दी है अभिनेता हैंक अजारिया ने. हैंक अजारिया की आवाज भारतीय लहजे से काफी मिलती है.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तलुना इस कैरेक्टर से करने पर सोशल मीडिया पर लोग बेहद नाराज हैं. भारतीय-अमेरिकी शख्स हरी, जिन्होंने अपु की नस्लीय पहचान पर डॉक्युमेंट्री बनाई है, ने कहा कि ये बेहद गलत है. कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस क्रोनिका टीवी के इस कदम की निंदा की है.

इधर ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन, रूस और भारत के नेताओं के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक की और आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को विश्व के लिए लाभकारी सुधारों और बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करने के महत्व पर सहमति बनाई. तीनों नेताओं ने बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लाभ और वैश्विक विकास एवं समृद्धि के लिए खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चर्चा की.

Related Articles

Back to top button