Top Stories

57 साल बाद ओपेक से बाहर होगा कतर, LNG उत्‍पादन पर देगा जोर

तेल उत्पादक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कतर ने जनवरी 2019 में ओपेक से अलग होने का फैसला लिया है. यह जानकारी कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल-काबी ने मीडिया को दी. उन्‍होंने कहा कि अब कतर नेचुरल गैस प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित करेगा, यही वजह है कि यह फैसला लिया गया है. हालांकि कतर तेल का उत्पादन करता रहेगा.

काबी ने दोहा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘कतर ने ओपेक से अपनी मेंबरशिप वापस लेने का फैसला किया है, जो जनवरी 2019 से प्रभावी होगा.’ उन्होंने कहा कि कतर आगे भी तेल का उत्पादन करता रहेगा, लेकिन नेचुरल गैस प्रोडक्शन पर उसका ज्यादा जोर रहेगा. कतर दुनिया में लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG) का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. दुनिया के करीब 30 फीसदी LNG का उत्पादन यहीं होता है. कतर 1961 से OPEC का सदस्य है. OPEC के देश और रूस दुनिया का 40 फीसदी तेल का उत्पादन करते हैं.

ओपेक दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों का संगठन है और इसकी अगुआई सऊदी अरब करता है. अरब समेत कई देश जून, 2017 से ही कतर की घेराबंदी करने में लगे हुए हैं. बता दें कि ओपेक संगठन में अल्जीरिया, अंगोला, इक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया और वेनेजुएला और ज्यूनिया जैसे देश शामिल हैं. इस संगठन का मुख्यालय विएना में है.

Related Articles

Back to top button