Top Stories

भारत-पाक के बीच युद्ध की बात केवल पागल सोच सकता है- PAK PM इमरान खान

पाक‍िस्तानी ह‍िस्से में करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला बुधवार को रखी गई. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कार्यक्रम में अमन का पैगाम द‍ेते हुए कहा क‍ि दोनों देशों के बीच जंग की सोचना पागलपन है. हमारे दोनों के पास एटमी हथियार हैं, तो इनके बीच जंग हो ही नहीं सकती.

इमरान खान ने कहा कि जब मैं सियासत में आया तो ऐसे लोगों से मिला जो बस अपने लिए ही काम करते थे, आवाम को भूल जाते थे. एक दूसरे किस्म का राजनेता है तो नफरतों के नाम पर नहीं बल्कि काम के नाम पर राजनीति करता था. उन्होंने कहा कि आज जहां पाकिस्तान-हिंदुस्तान खड़े हैं, 70 साल से ऐसा ही हो रहा है. दोनों तरफ गलतियां हुईं लेकिन हम जब तक आगे नहीं बढ़ेंगे, जंजीर नहीं टूटेगी.

इमरान खान ने आगे कहा क‍ि हम एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे हट जाते हैं. हममें ये ताकत नहीं आई है कि कुछ भी हो हम रिश्ते ठीक करेंगे. अगर फ्रांस-जर्मनी एक साथ आ सकते हैं, तो फिर पाकिस्तान-हिंदुस्तान भी ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं. हमने भी एक-दूसरे के लोग मारे हैं, लेकिन फिर भी सब भूला जा सकता है. हमेशा कहा जाता था कि पाकिस्तान की फौज दोस्ती नहीं होने देगी, लेकिन आज हमारी पार्टी-पीएम-फौज एक साथ हैं.

इंसान चांद पर पहुंच चुका है लेकिन हम एक मसला हल नहीं कर पा रहे

इमरान ने कश्मीर पर बोलते हुए कहा क‍ि हमारा मसला सिर्फ कश्मीर का है. इंसान चांद पर पहुंच चुका है लेकिन हम एक मसला हल नहीं कर पा रहे हैं. ये मसला जरूर हल हो जाएगा. इसके लिए पक्का फैसला जरूरी है. अगर हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे.

इमरान खान ने स‍िद्धू पर बोलते हुए कहा क‍ि जब पिछली बार सिद्धू वापस गए तो इनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन एक इंसान जो शांति का पैगाम लेकर आया है वो क्या जुर्म कर रहा है. हमारे दोनों के पास एटमी हथियार हैं, तो इनके बीच जंग हो ही नहीं सकती है. दोनों देशों के बीच जंग का सोचना पागलपन है. फिर अगर जंग नहीं कर सकते तो जो कर सकते हैं वो करें. शांति की बात करें. अगर सिद्धू पाकिस्तान में चुनाव लड़ लें तो वो जीत सकते हैं. हम सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार न करना पड़े. हम चाहते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच में अमन हो.

गौरतलब है क‍ि पाकिस्तान में बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई. भारत की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कॉरिडोर का शिलान्यास किया. भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी ने अटारी-वाघा सीमा को पार किया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button