विरुष्का के बाद दीपवीर की शादी में सब्यासाची ने की गलती, हुए ट्रोल
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई इस शाही शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर-दीपिका के डिजाइनर परिधान की हो रही है. दीपवीर के पारंपरिक लिबास को पॉपुलर डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है. ये ड्रेस बहुत खूबसूरत हैं लेकिन इन्हें बनाने वाले डिजाइनर पर सवाल भी उठ गया है, जिसकी वजह से सब्यासाची को ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, दीपिका की कोंकणी रिवाज से हुई वेडिंग में उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है. इसके बारे में तस्वीरें सामने आने के बाद सब्यासाची ने पोस्ट किया कि दीपिका-रणवीर के सभी ड्रेस को उन्होंने डिजाइन किया है. लेकिन बुधवार उन्होंने ये पोस्ट किया कि दीपिका की कांजीवरम साड़ी को बनाने का क्रेडिट मेरा नहीं है. सब्यासाची ने बताया कि दीपिका पादुकोण की गोल्डन साड़ी जो उन्होंने कोंकणी शादी में पहनी थी वो उनकी मां उज्जला पादुकोण ने गिफ्ट की है. उन्होंने साड़ी में कुछ और कारीगरी करने के लिए सब्यासाची को दिया था. साड़ी बेंगलुरु के अंगाड़ी गैलेरिया से खरीदी गई थी
सब्यासाची की इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके पीछे एक खास वजह यह भी है कि विराट अनुष्का की वेडिंग में भी सब्यासाची ने सभी परिधानों का क्रेडिट पहले खुद लिया था. बाद में ये बात सामने आई कि रिसेप्शन पर विराट ने जो ड्रेसअप किया था वो डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने बनाया था. सब्यासाची से दूसरी बार हुई गलती से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में था. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया था. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल बेंगलुरु रिसेप्शन में सब्यासाची का डिजाइनर क्रिएशन पहनेंगे.