Top Stories

यूएस का दावा, उत्तर कोरिया के 13 गुप्त मिसाइल अड्डों का पता चला

अमेरिकी थिंकटैंक ने सोमवार को दावा किया कि उसने उत्तर कोरिया में 13 गुप्त मिसाइल अड्डों का पता लगाया है। उसका मानना है कि उत्तर कोरिया दुनिया से छिपा कर कुल 20 मिसाइल अड्डे चला रहा है।

अमेरिका का उत्तर कोरिया से निरस्त्रीकरण को लेकर चल रही बातचीत के बीच इस तरह से गुप्त मिसाइल अड्डों का पता चलना धोखे जैसा है। इससे परमाणु हथियारों के निरस्त्रीकरण वाले दावों पर शक होता है। थिंकटैंक की इस रिपोर्ट से साफ है कि उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अमेरिका के समक्ष चुनौतियां कम नहीं हैं।

सामरिक और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में दावा है कि एक वाणिज्यिक उपग्रह पर ऐसी तस्वीरें मिली हैं जिनसे साफ होता है कि उत्तर कोरिया में 13 जगहों पर मिसाइल केंद्र चल रहे हैं। इन केंद्रों पर मिसाइलों का निर्माण और इससे संबंधित तकनीकी विकसित करने का काम होता है।

Related Articles

Back to top button