बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 79 और निफ्टी 13 अंक गिरकर हुआ बंद
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार समेटा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 79 अंक गिरा है. वहीं, निफ्टी भी नीचे आया है. यह 13 अंक गिरकर बंद हुआ है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 79.13 अंक गिरकर 35,158.55 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसने 13.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार समेटा है.
कारोबार खत्म होने के दौरान यस बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अडानीपोर्ट्स और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं. दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, इंफोसिस, हिंडाल्को और गेल के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.
इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुक्रवार को निफ्टी 10699 के नीचे खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 200 अंक गिरकर कारोबार शुरू किया.
शुक्रवार को सेंसेक्स ने 209.46 अंकों की कटौती के साथ 35028.22 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह भी 50.50 अंक गिरकर खुला. इस कटौती के साथ यह 10547.90 के स्तर पर खुला.