भारत से आगे PAK, फंडिंग नहीं बताई तो PM की पार्टी पर भी होगा एक्शन
पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने गुरुवार को 66 राजनीतिक पार्टियों को नोटिस जारी करके फंडिग का ब्योरा मांगा है. चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों से चुनाव प्रचार के दौरान किए गए खर्च का ब्योरा 18 नवंबर तक देने के लिए कहा है.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि जिन पार्टियों ने तय तारीख तक ब्योरा नहीं दिया तो उनका चुनाव चिह्न वापस ले लिया जाएगा.
इन पार्टियों को जारी हुआ नोटिस
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), अवामी नेशनल पार्टी, बलूचिस्तान अवामी पार्टी, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी, जमात-ए-इस्लामी, जमीयत-ए-उलेमा इस्लाम (F) और सुन्नी इत्तेहाद परिषद को नोटिस जारी किए गए हैं.
बता दें प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को भी चुनाव प्रचार के दौरान किए गए खर्च का ब्योरा जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान ने अगस्त में 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की कुल 336 सीटों में इमरान खान को बहुमत से तीन सीटें ज्यादा हासिल की थीं.