जापान ने किया एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत के दावे का समर्थन
जापान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने की भारत की कोशिश का सोमवार को समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने अपनी शिखर वार्ता के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अविलंब और सार्थक सुधार पर जोर दिया।
वार्ता के बाद जारी साझा विचारपत्र में कहा गया, तीन अंतरराष्ट्रीय निर्यात तंत्रों में भारत की पूर्ण सदस्यता के बाद, दोनों नेताओं ने वैश्विक अप्रसार परमाणु प्रयासों को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। चीन एनएसजी में भारत के प्रवेश की कोशिश का इस आधार पर जोरदार विरोध कर रहा है कि भारत परमाणु अप्रसार संधि का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।
‘आतंकी हमलों के दोषियों को दंडित करे पाक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने सोमवार को पाकिस्तान से कहा कि वह मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के अपराधियों को इंसाफ के कठघरे में लाए।
दोनों नेताओं ने यहां शिखर वार्ता में आतंकवाद के बढ़ते खतरों और उसकी वैश्विक पहुंच पर गहरी चिंता जताई। वार्ता के बाद जारी साझा विचारपत्र के अनुसार, दोनों नेताओं ने नवंबर 2008 में मुंबई में और जनवरी 2016 में पठानकोट में हुए हमले समेत आतंकवादी हमलों के अपराधियों को इंसाफ के कठघरे तक लाने का पाकिस्तान का आह्वान किया। उन्होंने अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और उनसे संबद्ध संगठनों समेत विभिन्न समूहों से आतंकी खतरों के खिलाफ सहयोग मजबूत करने का प्रण किया।
दोनों नेताओं ने परमाणु हथियारों को पूरी तरह खत्म करने और परमाणु प्रसार एवं परमाणु आतंकवाद की चुनौतियों से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करने का कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहने की वचनबद्धता दोहराई।
मोदी ने की जापानी नेताओं से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो, आर्थिक व्यापार एवं उद्योग मंत्री हीरोशिगे सेको और सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के महासचिव तोशिहीरो निकाई से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जापानी नेताओं से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित लाभकारी चर्चा की। उन्होंने भारत में महत्वाकांक्षी पहलों में जापान की ओर से किए गए समर्थन के लिए आभार जताया।
जापान के कानागावा प्रिफेक्चर के गवर्नर यूजी कुरोइवा ने भी मोदी से मुलाकात की। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली और जापानी प्रौद्योगिकी के मेल के लिए सहयोग बढ़ाने को लेकर एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी ने जापान के शिजुओका प्रांत के गवर्नर हीता कावाकात्सू से भी मुलाकात की।