Top Stories

​शिवराज के पुत्र ने राहुल गांधी पर मानहानि का परिवाद प्रस्तुत किया , राहुल ने दी सफाई

  • कोर्ट ने सुनवाई के लिए तीन नवंबर को समय दिया

भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कर्तिकेय चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया ​है। कोर्ट ने परिवाद पर सुनवाई के लिए तीन नवंबर का समय दिया है। इस परिवाद से यह साफ हो गया है कि अब शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कर्तिकेय सक्रिय राजनिति में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मप्र के उज्जैन जिले का प्रवास पर आए थे इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मप्र के सीएम शिवराज सिंह पर ई—टेडरिंग,व्यापम और पनामा मामले में शामिल होन के आरोप लगाए थे,उन्होंने का कि एक चौकिदार है और यहां मामाजी है जिनके बेटे का नाम पानाम मामले में सामने आया है। राहुल गांधी के इस आरोप को निरधार बताते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल ने उनके परिवार पर गलत आरोप लगाए है। उन्होंने उनके विरूध मानहानी का मामला लगाया है ।इधर, जानकारी के अनुसार शिवराज के पुत्र कर्तिकेय ने राहुल गांधी के विरूध कोर्ट में मानहानि का परिवाद प्रस्तुत किया है । कोर्ट ने तीन नवंबर का समय दिया है। कानूनी मामले में उलझने के बाद राहुल गांधी ने अपने कदम पीछे हाटते हुए मामले में सफाई दी है कि भाजपा ने इतने घोटले किए है कि उन्हें याद नहीं रहा कि पनामा मामले में शिवराज और उनके पुत्र का नाम नहीं है,पर व्यापमं और ई—टेंडरिंग मामले में उनका नाम है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस शिवराज चौहान को घेरने की हर सभंव कोशिश कर रही है, लेकिन इस कोशिश में वह चुक भी कर रही है जिससे उसके अध्यक्ष राहुल गांधी कानूनी मामले में फंस सकते है।

Related Articles

Back to top button