Top Stories

घरेलू मैदान पर कोहली का बड़ा धमाका, डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. 30 साल के होने जा रहे विराट ने भारत की धरती पर सबसे तेज 4000 वनडे रन पूरे करने का कारनामा किया है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 30 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दरअसल, विराट ने भारत में खेलते हुए महज 78 पारियों में अपने वनडे करियर के चार हजार रनों के आंकड़े को छुआ. किसी एक देश में सबसे कम पारियों में चार हजार रन पूरे करने की बात करें, तो विराट ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 91 पारियों में चार हजार रन पूरे किए थे.

किसी एक देश में सबसे कम पारियों 4000 वनडे रन

78 पारियों में, विराट कोहली (भारत में)

91 पारियों में, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका में )

92 पारियों में, सचिन तेंदुलकर (भारत में)

100 पारियों में, एमएस धोनी (भारत में)

103 पारियों में, डीन जोन्स (ऑस्ट्रेलिया में)

107 पारियों में, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में)

विराट का एक और धमाका

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में अपनी जोरदार पारी की बदौलत सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.

सचिन ने 39 पारियों में 1573 रन बनाए थे. विराट ने महज 29 पारियों में सचिन के इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय वल्लेबाज

1574 रन, विराट कोहली, * 29 पारियां

1573 रन, सचिन तेंदुलकर, 39 पारियां

1348 रन, राहुल द्रविड़, 38 पारियां

1142 रन, सौरव गांगुली, 27 पारियां

Related Articles

Back to top button