जानिए विराट कोहली ने क्यों कहा- मेरे पास कुछ ही साल बचे हैं
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 323 रनों के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से महज दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 107 गेंदों पर 140 रन ठोकने वाले कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच के बाद कुछ चौंकाने वाली बातें कहीं।
विराट ने मैच के बाद कहा, ‘इस खेल का मजा लेने के लिए मेरे करियर में कुछ ही साल बचे हैं। देश के लिए खेलना गर्व की बात है। आप किसी भी मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते हैं। आपको इस खेल के साथ ईमानदार होना पड़ता है और तभी आपको इस खेल से बदले में कुछ मिलता है। मैं बस यहीं करना चाहता हूं और यही मेरी बेसिक सोच है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि आप भारत के लिए खेल रहे हैं और बहुत से लोगों को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता। ये मुश्किल होता है जब वेस्टइंडीज जैसी टीम ऐसी बल्लेबाजी करती है। मैं गेंदबाजों पर हार्श नहीं होना चाहता हूं, लेकिन हां हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, खासकर आखिरी के ओवरों में। इस मैच से यही हमारी सीख रही।’