Top Stories

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़- BSP गठबंधन के 13 उम्मीदवारों की सूची जारी

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 7 उम्मीदवारों की और बीएसपी ने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. राज्य में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. बीएसपी ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

गठबंधन के अनुसार जनता कांग्रेस 55 सीटों पर और बीएसपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने भी गठबंधन से हाथ मिला लिया, जिसके बाद बीएसपी ने सीपीआई को दो सीटें देने का वादा किया है. सीपीआई सुकमा और दंतेवाड़ा से चुनाव लड़ेगी. गठबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अब्दुल हमिद हयात ने यहां बताया कि पार्टी द्वारा सात उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही अभी तक 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.

जारी सूची के अनुसार जनता कांग्रेस ने त्रिलोचन नायक को बसना सीट से, आरंग से संजय चेलक, राजिम से रोहित साहू, चित्रकोट से टंकेश्वर भारद्वाज, धर्मजयगढ़ से नवल राठिया, रामपुर से फुलसिंह राठिया और सीतापुर से मुन्ना टोप्पो को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अंतागढ़ से हेमंत पोयाम, कांकेर से ब्रम्हानंद ठाकुर, केशकाल से जुगल किशोर बोध, कोंडागांव से नरेंद्र नेताम, डोंगरगढ़ से मिश्री मारकंडे और डोंगरगांव से अशोक वर्मा के नामों की घोषणा की.

Related Articles

Back to top button