Top Stories

विराट & Co. को बड़ा झटका, WAGs को लेकर फिलहाल फैसला नहीं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दर्ख्वास्त की थी कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर अपनी-अपनी पत्नी ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। बुधवार शाम को ऐसी खबरें आई कि कुछ नियम और शर्तों के साथ बीसीसीआई ने इस अपील को हरी झंडी दे दी है, लेकिन गुरुवार सुबह बीसीसीआई की ओर क्रिकेटरों को बड़ा झटका मिला है।

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर पहले 10 दिन के बाद पत्नियों को साथ ले जा सकेंगे। गुरुवार को कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की सदस्य डायना एदुल्जी ने कहा, ‘अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी और लोगों की राय ली जाएगी। इसमें अभी और समय लग सकता है। जो भी खबरें आ रही हैं वो झूठ हैं।’

आपको बता दें कि विराट ने बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों के सामने ये बात रखी थी कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button