रुपये में गिरावट, डॉलर के मुकाबले 73.80 के स्तर पर खुला
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की है. सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ खुला है.
इस गिरावट के साथ रुपया 73.80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था.
डॉलर की लगातार बढ़ती डिमांड और कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी का असर रुपये पर देखने को मिल रहा है. इस साल रुपये में अभी तक 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
पिछले काफी समय से लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से विदेश से आने वाले सामान की कीमतें बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.
दूसरी तरफ, रुपये में कमजोरी आने का असर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के तौर पर भी सामने आ रहा है. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के साथ ही रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट का असर भी ईंधन की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.