राजा भैया का ‘जनसत्ता’ के जरिए सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने का प्लान
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए उन्होंने अपने दल का नाम भी तय कर लिया है. उनकी पार्टी का नाम ‘जनसत्ता पार्टी’ हो सकता है. हालांकि उन्होंने अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
30 नवंबर को लखनऊ में होने वाली रैली में रघुराज प्रताप सिंह अपनी नई पार्टी का नाम और पदाधिकारियों का ऐलान कर सकते हैं. रघुराज प्रताप से जुड़े रिंकी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में नई पार्टी बनाने को लेकर कैंपेन चलाया गया था, जिसमें ज्यादातर लोगों का मानना था कि किसी भी पार्टी को समर्थन देने के बजाए अपनी पार्टी बनाई जाए. इसी के बाद नई पार्टी बनाने का निर्णय किया गया है.
सूत्रों की मानें तो राजा भइया के करीबी कैलाशनाथ ओझा ने चुनाव आयोग के पास नई पार्टी के पंजीकरण के लिए आावेदन भी किया है.
माना जा रहा है कि रघुराज प्रताप सिंह अपनी पार्टी का गठन करके लोकसभा चुनाव 2019 में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकते हैं. राजा भैया के कई उत्साही समर्थक नवगठित पार्टी के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह ने 26 साल की उम्र में 1993 में पहली बार कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. इसके बाद से वे लगातार इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल करते आ रहे हैं.
उन्होंने सियासत में पहला कदम 26 साल की उम्र में रखा. इस तरह से राजा भैया 30 नवंबर को अपने राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. इसीलिए 30 नवंबर को लखनऊ में एक बड़ा समारोह किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में वो अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.