लंच ब्रेक के समय विंडीज का स्कार 86-3, उमेश-अश्विन-कुलदीप ने झटके विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। शिमरन हेटमायर और सुनील एम्ब्रिश की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। मोहम्मद शमी को इस टेस्ट में आराम दिया गया है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 272 रनों से अपने नाम किया था। नीचे पढ़ें मैच का लाइव अपडेट….
भारत का प्लेइंग इलेवनः पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
विंडीज का प्लेइंग इलेवन: क्रेग ब्रेथवेट, कायरन पावेल, शाइ होप, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एंब्रिस, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोमेल वैरिकन, शैनन गैब्रिएल।
11:38 AM: उमेश यादव ने शाई होप को 36 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज के तीसरे विकेट का पतन किया। होप के आउट होते ही अंपायर्स ने लंच ब्रेक लेने का निर्णय किया। पहले सेशन में विडींज ने 31.3 ओवरों की बल्लेबाजी की। क्रीज पर शिमरन हेटमायर 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
10:59 AM: विंडीज का स्कोर जब 52 रन था तब कुलदीप यादव ने क्रेग ब्रेथवेट को 14 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर क्रीज पर शाई होप का साथ देने के लिए आए हैं।
10:23 AM: रविचंद्रन अश्विन ने कायरन पावेल को 22 रन के निजी योग पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। पावेल के आउट होने के बाद शाई होप क्रीज पर क्रेग ब्रेथवेट का साथ निभाने के लिए आए हैं।
10:09 AM: वेस्टइंडीज के ओपनर्स क्रेग ब्रेथवेट और कायरन पावेल ने अपनी टीम को तेज शुरूआत दी है। दोनों ही बल्लेबाज निडर होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और शॉट्स लगा रहे हैं। वेस्टइंडीज ने अब तक 31 रन बनाए हैं, जिसमें 6 चौके लगे हैं। पावेल ने 4 और ब्रेथवेट ने 2 चौके लगाए हैं।
09:54 AM: मैच के चौथे ओवर में ही भारत के लिए एक बुरी खबर आ गई। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण मैदान से बाहर चले गए। गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच में उमेश यादव के साथ वही एकमात्र दूसरे तेज गेंदबाज हैं। अब भारत को 5वें ओवर से ही स्पिन आक्रमण लगाना पड़ा है।
09:36 AM: उमेश यादव ने भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत की। उनके ओवर में क्रेग ब्रेथवेट ने दो चौके लगाए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दूसरा ओवर डाला और इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना।