Top Stories

प्रीति-नेस वाडिया विवाद: कोर्ट ने खारिज किया छेड़छाड़ का मामला

चार साल पहले प्रीति जी. जिंटा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. इसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. बताया गया है कि कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों को मीडिया से बातचीत न करने को कहा है.

बता दें कि नेस वाडिया के साथ हुए विवाद पर प्रीत‍ि जिंटा ने हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था-“मेरे पास और कोई रास्‍ता नहीं था, क्‍योंकि ये सब बहुत लोगों के सामने हुआ था. जिंदगी में हर किसी के लिए एक सीमा रेखा होना चाहिए. जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण था. लेकिन फिलहाल ये मामला कोर्ट में है, इसलिए ज्‍यादा कुछ नहीं बोल सकती.” फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने वाडिया के खिलाफ 2014 में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था.

क्रिकेट में सट्टेबाजी हो लीगल: प्रीत‍ि

प्रीत‍ि ने कहा कि उनका मानना है कि सट्टेबाज को लीगल कर देना चाहिए. इसके पीछे प्रीत‍ि ने अपना लॉज‍िक भी द‍िया. प्रीत‍ि का कहना है कि सट्टेबाजी से सरकार को रेव्‍यू प्राप्‍त हो सकता है. बीसीसीआई भी इसे लीगल किए जाने का सुझाव दे चुका है. देख‍िए आप हर एक व्‍यक्‍त‍ि का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट नहीं कर सकते. लोगों के अंदर पकड़े जाना का डर होता है. यदि आप कमीने होगे तो होंगे, मेरे कहने से ये बदल नहीं जाता.”

बाहर होना चाहती थी ‘क्‍या कहना’ से

प्रीत‍ि ज‍िंटा बताया कि उनकी पहली फिल्‍म क्‍या कहना का अनुभव कैसा रहा. प्रीत‍ि जिंटा ने कहा कि वे फिल्‍म से परेशान होकर विदेश में वापस आना चाहती थीं, जहां इसकी शूटिंग हो रही थीं. इसके बाद निर्देशक कुंदन शाह उन पर काफी चिल्‍लाए और उन्‍हें रोकने के लिए उन्‍होंने गेट बंद कर लिए.

Related Articles

Back to top button