Top Stories

MeToo से बढ़ीं मोदी के मंत्री एमजे अकबर की मुश्किलें, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

यौन शोषण के खिलाफ एक साल पहले अमेरिका में शुरू हुए #MeToo अभियान ने भारतीय राजनीति को भी अपने चपेट में ले लिया है. इसका सबसे पहला शिकार विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर हुए हैं. तीन वरिष्ठ महिला पत्रकारों के आरोप के बाद अब पत्रकार गजला वहाब ने अकबर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अकबर पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार से उनके इस्तीफे की मांग की है.

गजला वहाब ने एम जे अकबर द्वारा यौन शोषण की उस समय की कहानी बयां की है, जब वो 1994 में अंग्रेजी अखबार ‘द एशियन एज’ में कार्य करती थीं और अकबर इस अखबार के संपादक थे. गजला ने बताया है कि किस तरह वे अकबर की लेखनी से प्रभावित थीं और पत्रकार बनना चाहती थीं. लेकिन पत्रकार के तौर सीखने से पहले उनके भ्रम को टूटना था. गजला ने 1997 के उन 6 महीनों का जिक्र किया है जब अकबर ने उन्हें अपने केबिन में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की.

गौरतलब है कि जिस वक्त #MeToo अभियान के तहत बॉलीवुड में यौन शोषण के गुनहगारों को सार्वजनिक किया जा रहा था. उस वक्त 6 अक्टूबर को गजला ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें आश्चर्य है कब एम जे अकबर के बारे में #MeToo अभियान के तहत जलद्वार खुलेगा. गजला के इस ट्वीट के बाद विदेश राज्यमंत्री के खिलाफ लगातार तीन महिला पत्रकारों ने सिलसिलेवार आरोप लगाए. वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी, शूमा राहा और लेखिका प्रेरणा सिंह बिंद्रा ने अकबर पर आरोप लगाए हैं.

विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर के खिलाफ लग रहे आरोपों पर जब विदेश मंत्री सुषमा स्वारज से उनके जूनियर मंत्री के बारे में सीधा सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. लेकिन मोदी सरकार के एक मंत्री पर लगे यौन शोषण के आरोप से उठे सियासी तूफान के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि एम जे अकबर या तो इन आरोपों पर संतोषजनक जवाब दें या फिर इस्तीफा दें. साथ ही रेड्डी ने इस मामले में जांच की भी मांग की है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के हक में खड़ा होने की बात आती है तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चुप्पी साध लेती हैं. वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर #MeToo अभियान के तहत लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसके लिए जांच बैठाई है.

गौरतलब है कि एम जे अकबर पहले मंत्री हैं जिनका नाम #MeToo अभियान में सामने आया है. जबकि अब तक बॉलीवुड और मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाएं सोशल मीडिया पर सामने आकर यौन शोषण के गुनहगारों का नाम सार्वजनिक किया है

Related Articles

Back to top button