CRPF कर रही बेहतर काम, 2 साल में खत्म होगी नक्सल समस्या: राजनाथ सिंह
रैपिड एक्शन फोर्स के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा के लिए किया जाने वाला काम बेहद सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि साल दो साल में नक्सल समस्या भारत की धरती से खत्म हो जाएगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा, कोई उसको हमसे छीन नहीं सकता है. लखनऊ में रैपिड एक्शन फोर्स के कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आतंकी हरकत करने पर आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज करने से हमारे सुरक्षाबलों को कोई नहीं रोक सकता है.
इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स पूरे देश की सिविलाईज्ड फोर्स की तरह काम कर रही है. उनका काम ऐसा होना चाहिए कि कोई यह न सोचे कि देश की ये ब्रूटल फोर्स है, यह कोई कभी ना कह पाए. गृहमंत्री ने कहा कि ये फोर्स रैपिड हो लेकिन रेकलेस न हो.
उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों के नक्सल एरिया में काम करने की सराहना की और कहा कि कुछ समय तक नक्सल समस्या 126 जिलों में थी लेकिन सुरक्षा बलों और राज्य की पुलिस के अथक प्रयासों से अब ये समस्या केवल 10 से 12 जिलों में सिमट कर रह गई है. मेरा ये मानना है कि जिस तरीके से नक्सल समस्या पर काम चल रहा है वैसे में साल दो साल में ये शुभ समाचार मिलेगा की नक्सल समस्या भारत की धरती से खत्म हो गई है.
गृहमंत्री ने कहा कि हमने रैपिड एक्शन फोर्स समेत सारे देश की पुलिस को कहा है कि रैपिड फोर्स तो रहे पर उसको रैकलेस एक्शन नहीं करना चाहिए. उत्तर प्रदेश के विवेक तिवारी मामले पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस पर काम किया है, उस पर मुझे क्या कहना है.
कश्मीर को लेकर के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरीके से कश्मीर में आतंकी हमले हो रहे हैं, उसमें हमारी पैरामिलिट्री फोर्स और जम्मू-कश्मीर की पुलिस उसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है. पहले के मुकाबले आतंकी हमलों में कमी आई है. लॉन्चिंग पैड को लेकर के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.