Top Stories

MP चुनावः जावरा सीट पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस लगा रही वापसी के दांव

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद विभिन्न दलों के केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी माहौल को गरम कर रहे हैं.

रतलाम जिले की तस्वीर

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमें रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना, जावरा और आलोट शामिल हैं. इनमें रतलाम और सैलाना अनुसूचित जन जाति जबकि आलोट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. अभी इन 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल, रतलाम शहर से चैतन्य कुमार कश्यप, सैलाना से संगीता विजय चारेल, जावरा से राजेंद्र पाण्डेय और आलोट सीट से जितेंद्र थावरचंद गहलोत विधायक हैं.

विधानसभा चुनाव 2013 के मुताबिक रतलाम जिले की पांचों सीटों पर 9,23,553 मतदाता हैं जिनमें से 7,06,581 यानी 76.5 फीसदी मतदाताओं ने चुनाव में वोटिंग की. पिछले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों को मिले वोट के लिहाज से देखा जाए तो इन पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 3,64,318 (51.6%), कांग्रेस को 2,57,141 (36.4%), जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू को 34,570 (4.9%), निर्दलीय उम्मीदवारों को 30,017 (4.2%) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 10,347 (1.5%) वोट मिले थे.

जावरा सीट का समीकरण

मध्य प्रदेश की जावरा विधानसभा सीट सामान्य है. यहां पर 25 नवंबर 2013 को मतदान और 8 दिसंबर 2013 को मतगणना हुई थी, जहां भाजपा के राजेंद्र पांडे ने जीत हासिल की थी. जबकि 2008 के चुनावों में इस सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार महेंद्र सिंह कालूखेड़ा का कब्जा था. मध्य प्रदेश में तीन दशक से सत्ता से दूर कांग्रेस इस सीट पर फिर वापस आना चाहेगी, लेकिन उसके लिए उसे भाजपा की चुनौतियों का सामना करना होगा.

विधानसभा चुनाव-2013

भाजपा- राजेंद्र पांडे- 89,656 (57.3%)

कांग्रेस-कडपा मोहम्मद युसूफ-59,805 (38.2%)

विधानसभा चुनाव-2008

कांग्रेस-महेंद्रसिंह कालूखेड़ा-61,309(47.7%)

भाजपा-डॉ. राजेंद्र पांडे -58,850 (45.8%)

विधानसभा की तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Related Articles

Back to top button