Top Stories

RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले ही 3 बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, महंगा होगा लोन

देश के तीन बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एसबीआई ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत तो वहीं आईसीआईसीआई ने 0.10 प्रतिशत और एचडीएफसी ने होम लोन पर 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले की है.

बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से होम, ऑटो और अन्य लोन पर ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी. बता दें कि अगस्त में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के तुरंत बाद, एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी.चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति पर निर्णय लेने के लिए मौद्रिक नीति समिति तीन अक्तूबर से अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू करेगी.

वहीं आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है, क्योंकि महंगा कच्चा तेल तथा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से महंगाई के और बढ़ने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button