Top Stories
अमेरिका को विश्व शक्ति के स्थान से हटाने की कोई मंशा नहीं: चीन
चीन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसकी विश्व शक्ति के तौर पर प्रतिष्ठित अमेरिका की जगह लेने की कोई मंशा नहीं है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को उन आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि चीन विश्व शक्ति के तौर पर प्रतिष्ठित अमेरिका की जगह लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक सौहार्द चाहता है।
अमेरिकी विद्वानों के हालिया कुछ दावों में कहा गया था कि चीन ने आधिपत्य स्थापित करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस ओर इशारा करते हुए यी ने कहा, मैं आपको स्पष्ट तौर पर बता देना चाहता हूं कि यह गंभीर रणनीतिक गलतफहमी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने न्यूयॉर्क आए वांग यी ने विदेश संबंध परिषद को बताया, यह बिना सोचा-समझा अनुमान है, जो अमेरिकी हितों एवं अमेरिका के भविष्य के लिए बेहद नुकसानदेह होने वाला है।