Top Stories

लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला और समंदर में जा घुसा प्लेन

प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी का एक विमान गुरुवार को एक ऐसी घटना का शिकार हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. माइक्रोनेशिया में एक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे पर दौड़ रहा था, तो वह इतना बेकाबू हो गया कि पास के ही समुद्र में जा घुसा. प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया.

इस प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे. स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि Air Niugini के विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया. विमान सीधा समुद्र में जाकर ही रुका. इस वक्त सभी यात्री उसमें मौजूद थे.

ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है. जहां Air Niugini का Boeing 737-800 इस घटना का शिकार हुआ है. सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button