World

सीरिया में 7 साल बाद पहली बार हो रहे हैं स्थानीय चुनाव

सीरिया में सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में रविवार को स्थानीय चुनाव में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. देश में राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ 2011 में में बगावत होने के बाद से पहली बार यहां स्थानीय चुनाव हो रहे हैं. इन 7 वर्षों के दौरान हुए संघर्षों में 3.6 लाख लोगों की जानें गई हैं और लाखों लोगों को वहां से भागना पड़ा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है.

अब सीरियाई सैनिकों ने देश के तकरीबन दो तिहाई इलाके पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है. सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के अनुसार समूचे सरकार नियंत्रित इलाके में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए. ये 12 घंटे तक खुले रहे. मतदान के लिए ज्यादा संख्या में लोगों के निकलने पर इसमें 5 घंटे का विस्तार भी दिया जा सकता है.

एजेंसी ने बताया कि चुनाव में स्थानीय प्रशासनिक परिषद की 18,478 सीटों पर 40,000 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. राष्ट्रपति पद के चुनाव या संसदीय चुनाव की तुलना में इस बार कम लोग मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं क्योंकि रविवार एक सामान्य कामकाजी दिन है.

सीरिया के सरकारी प्रसारक ने दैर अज-जोर में मतदान की तस्वीरें प्रसारित की हैं जिसे पिछले साल सीरियाई बलों ने इस्लामिक स्टेट के साथ भीषण लड़ाई के बाद वापस हासिल किया है. सीरिया में 2016 में संसदीय और 2014 में राष्ट्रपति पद चुनाव हुए थे. देश में दिसंबर 2011 में स्थानीय चुनाव हुए थे.

Related Articles

Back to top button