विदेश दौरे पर गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मध्यप्रदेश के बारे में की यह चर्चा
भोपाल। देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सर्बिया, माल्टा और रोमानिया की सात दिन की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश समेत देश अन्य राज्यों के बारे में चर्चा की करते हुए कहा कि कथित तौर पर बीमारू राज्य अच्छी प्रगति कर रहे हैं, यहां अब कुछ भी बीमारू नहीं है.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बेलग्रेड में भारतीय समुदाय के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि देश के ऐसे राज्य जिन्हें बीमारू राज्य के नाम से जाना था वे राज्य अब अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था. लेकिन, अब यह राज अच्छी प्रगति कर रहे हैं.
इस यात्रा पर वेंकैया नायडू के साथ वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और चार सांसद – प्रसन्न आचार्य, विजिला सत्यानंत, सरोज पाण्डेय और राघव लखनपाल भी गए हैं. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 18 से 20 सितंबर तक रोमानिया में रहेंग. वह रोमानिया की सीनेट के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. वह रोमानिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चेम्बर ऑफ डेप्युटीज के अध्यक्ष से भी मिलेंगे. वह रोमानिया के व्यापारिक प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.