Top Stories

मुख्यमंत्री निवास पर गणेश स्थापना,11 दिनों तक शिवराज करेंगे पूजा

भोपाल। देश और प्रदेशभर में धूम-धाम से भगवान गणेश की स्थापना की गई. इस अवसर पर सीएम हाउस में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिवार के साथ गणपति महाराज की विधि विधान से पूजा कर प्रतिमा स्थापना की.

गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा मुख्यमंत्री निवास में पहुंची और यहां पहुंचने के बाद सीएम की पत्नी साधना सिंह ने पूरे विधि-विधान से उनका गृह प्रवेश करवाया. मुख्यमंत्री निवास में गणेश स्थापना के लिए पूजा गृह में ही अलग से व्यवस्था की गई है, जहां पूरे विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है और अब 11 दिनों तक सीएम निवास पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी चलता रहेगा .

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सर्वधर्म समभाव का पर्व है. सभी समुदायों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. गणेश प्रतिमा स्थापना की लंबी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का अवसर ही ऐसा होता है कि पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. गणेश उत्सव के दौरान युवाओं और बच्चों में इसका सबसे ज्यादा उत्साह रहता है . मैं गणेश जी के चरणों में यही प्रार्थना करता हूं . सुख समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि प्रदेश की जनता की जिंदगी में आए. सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं खूब हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी मनाइए.

Related Articles

Back to top button