बिजनौर : पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में फटा सिलेंडर, 6 की मौत, 2 गंभीर
बिजनौर : जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर कोतवाली क्षेत्र में मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में लीकेज हुए टैंक पर वेल्डिंग करते समय टैंक फटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नगीना रोड स्थित मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में हुआ. पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में लीकेज हुए टैंक पर वेल्डिंग करते समय टैंक फटने से वहां काम करने वाले छह कर्मचारी बाल गोविंद, रवि, लोकेंद्र, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम की मौत हो गई, जबकि गजेंद्र और सत्यपाल बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे से जिले में हड़कंप मच गया. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. लोगों ने बताया कि दो दिन पहले पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में मिथेन गैस का टैंक लीक हुआ था.