सिन्हा-शौरी का आरोप- राफेल डील के भ्रष्टाचार में व्यक्तिगत रूप से शामिल हैं PM मोदी
राफेल लड़ाकू विमान डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर रही हैं. सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि अपने भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को एकतरफा अंतिम रूप देकर, रक्षा खरीद के सभी नियमों को ताक पर रखकर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है.’
मीडिया से बात करते हुए सिन्हा व शौरी दोनों ने कहा कि सरकार ने देश के सबसे बड़े रक्षा घोटाले में मोदी की संलिप्तता को बचाने के लिए झूठ का पुलिंदा बुनाया है. यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत भूषण भी शामिल थे.
शौरी ने कहा, “उन्होंने जो भी स्पष्टीकरण दिया, उसने सरकार को झूठ के जाल में फंसाने का काम किया है.”उन्होंने कहा कि मोदी को संप्रग सरकार के सौदे को पलटने का कोई अधिकार नहीं था, जोकि संबंधित लोगों द्वारा किया गया मुश्किल काम था और यह सात-आठ वर्षो की मेहनत का परिणाम था. बता दें कि इससे पहले भी शौरी और सिन्हा लगातार राफेल डील का मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं.
प्रशांत भूषण ने सवाल किया कि आखिर कैसे विमानों के दाम एक झटके में 1000 करोड़ रुपए तक बढ़ गए. जबकि इसके लिए एक पूरा सिस्टम है, जिसमें पहले एयरफोर्स और उसके बाद डिफेंस कमेटी के पास प्रस्ताव जाता है. तीनों ने सवाल किया कि मोदी सरकार अपने झूठ को छुपाने के लिए वायुसेना से भी गलत बयानबाजी करवा रही है.