CM योगी का बागपत दौरा आज, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का करेंगे शिलान्यास
बागपत : सीएम योगी के बागपत दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दौरे पर सीएम योगी 726 करोड़ रुपये में बनने वाले दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय नितिन गडकरी और सत्यापाल सिंह भी शामिल होंगे.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बागपत दौरे पर रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेरठ कमिश्नर और आईजी ने रैली स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया. सीएम योगी जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी का 1: 45 बजे बागपत पहुंचने का प्रोग्राम है.
दौरे पर सीएम योगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बड़ौत आएंगे. यहां पर सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 726 करोड़ रुपये में बनने वाले दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बड़ौत में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इस राजमार्ग के प्रथम चरण में बागपत से शामली तक 61 किलोमीटर का निर्माण होना है. सीएम के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यापल सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बागपत में सीएम योगी का कार्यक्रम
01:45 बजे: हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बागपत के लिए प्रस्थान
02:00 बजे: बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में आगमन
02:00 से 03:30 बजे: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का शिलान्यास
03:30 बजे: बागपत से सहारनपुर के लिए प्रस्थान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-बागपत
01:30 बजे: सफदरजंग एयरपोर्ट से बागपत के लिए रवाना
01:15 बजे: बड़ौत के जेवी कॉलेज में आगमन
02:00 से 3:30 बजे : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का भूमि पूजन
03:30 बजे : बड़ौत से सहारनपुर के लिए रवाना