MP: पेट्रो कीमतों के विरोध में कांग्रेस का भारत बंद आज, दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
भोपाल। पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश में दस सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने मोर्चा संभाला है.
कांग्रेस आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र और प्रदेश सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में जुटी है. कमलनाथ भारत बंद के मुद्दे पर जनता से शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन की अपील कर चुके हैं, वहीं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में व्यापारियों से बाजार बंद कर समर्थन मांगा है. हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन भारत बंद को समर्थन नहीं कर रहा है.
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने दस सितंबर को पेट्रोल पंप खुले रखने की बात कही है. बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के विरोध में हुए भारत बंद के दिन भी राजधानी भोपाल के पेट्रोल पंप खुले रहे थे. वहीं भारत बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं.
जबकि कांग्रेस भी बंद को सफल बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को अपने-अपने प्रभावी क्षेत्रों की कमान सौंपी गयी है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, जनता परेशान है. कांग्रेस का आरोप है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी बढ़ रही है कि आम आदमी त्रस्त हो चुका है. वहीं कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है.
ये है वर्तमान कीमत
वर्तमान में भोपाल में पेट्रोल की कीमत 84.40 रुपए और डीजल 75.30 रुपए प्रति लीटर है. वहीं इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक पेट्रोल 11.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13.05 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं इंदौर की बात करें तो बीते एक सितंबर को जहां पेट्रोल 84.36 रु. और डीजल 74.12 रु. प्रति लीटर था. लेकिन, अब पेट्रोल की कीमत 86.34 और डीजल 76.61 रुपये प्रति लीटर है.
जबलपुर में भी पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है. यहां एक सितंबर को सादा पेट्रोल 84.70 प्रति लीटर था जो अब 86.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीलज 74.72 रुपये प्रति लीटर था जो अब 76.65 रुपये प्रति लीटर बिका. ग्वालियर में कीमतों की बात करें तो दस दिन पहले पेट्रोल 83 रूपये प्रति लीटर था तो डीजल 73.89 रुपये प्रति लीटर था. लेकिन, आज की स्थिति में पॉवर पेट्रोल 89.11 और सादा 86.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल 76.48 रुपये लीटर बिका.