Top Stories

MP: गहरा अवदाब बनने से प्रदेश में भयंकर बारिश के आसार

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश के आसार हैं. आगामी दो से तीन दिन में राजधानी समेत प्रदेशभर में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इस सीजन में पहली बार बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उडिशा के तट पर गहरा अवदाब बना है जिससे भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस सीजन में पहली बार बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा के तट पर गहरा अवदाब बन गया है. दरअसल दबाव के एक से अधिक वृत्ताकार क्षेत्र बनने पर उसे अवदाब कहा जाता है, इससे भारी बारिश होती है. इसीलिए राजधानी समेत प्रदेशभर में भारी होने की संभावना है.

वर्तमान में मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, अंबाला, मेरठ, उरई, डाल्टनगंज, चाईबासा से बंगाल की खाड़ी तक बनी है. वहीं दूसरी द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्व मप्र, दक्षिणी उप्र से उत्तर-पूर्व हरियाणा तक बनी हुई है.

वहीं दक्षिण-पूर्व ऊपरी हवा का चक्रवात बनाने से प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना की पढ़ गई है. इसके साथ ही शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल संभाग के जिलों में भारी बरसात भी हो सकती है. तो कई जगह बौछारें पड़ सकतीं हैं.

Related Articles

Back to top button