पाक आर्मी चीफ के नई दिल्ली से संपर्क साधने की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरुआत करने के लिए अपने भारतीय समकक्षीय जनरल विपिन रावत के साथ संपर्क किया था। हालांकि, नई दिल्ली में पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने इन बातों से इनकार किया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में बताया कि बाजवा का यह कदम भारत को लेकर उनके अपने पूर्ववर्ती से कहीं ज्यादा उदारवादी दिखाने का था। यह कदम पाकिस्तान में हुए 25 जुलाई के आम चुनाव से महीनों पहले उठाया गया क्योंकि वहां की शक्तिशाली सेना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग और लड़खड़ती अर्थव्यवस्था से चिंतित थी।
रिपोर्ट में पश्चिमी बिना नाम राजनयिक और सीनियर पाकिस्तानी अधिकारी का हवाला देते हुए इस पर भारत की प्रतिक्रिया को ‘उत्साहहीन’ करार दिया। पाकिस्तान ने भारत को कश्मीर पर बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, जो साल 2015 में पूरी तरह ठप है।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं दी है। हालांकि, इस पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया- “पाकिस्तान सेना की तरफ से उठाए गए ऐसे किसी कदम से भारतीय सेना वाकिफ नहीं है। ऐसा निश्चित तौर पर हेडक्वाटर्स लेवल पर नहीं हुआ है।”