BusinessNationalTop Stories

बैंगनी रंग का है 100रुपये का नया नोट

अब बदल गया 100 रुपए का नोट भी। नया नोट बाजार में आ गया है। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया, जयपुर में 130 पेटी नए नोट आने के समाचार मिले हैं। रिजर्व बैंक ने राजस्थान में वितरण के लिए सभी करेंसी चेस्ट ब्रांच में सौ रुपए के नए नोट पहुंचा दिए हैं। शनिवार से आमजन को नए नोट मिलने लगेंगे। रिजर्व बैंक ने वितरण शुरू कर दिया है। बाजार में नए नोट की अधिक मांग है। नए नोट की चाहत रखने वाले 100 रुपए पर सात सौ रुपए तक का बट्टा दे रहे हैं।
पहले से साइज में छोटा
नए नोट के जारी होने के बाद भी पहले से चल रहा 100 रुपए का नोट बंद नहीं होगा। यह पहले की तरह तब तक प्रचलन में जारी रहेगा जब तक पूरे देश में नया नोट हर बैंक और एटीएम में नहीं पहुंच जाता है। हालांकि इस नोट में आरबीआई का गुजरात कनेक्शन भी साफ तौर पर दिखा रहा है।
बैंगनी रंग का है नोट
सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन और रंग में किया गया है। जहां इस नोट का साइज अभी चल रहे 500 रुपए के नोट के बराबर होगा। वहीं नए नोट के रंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस नोट को बैगनी रंग में जारी गया है।
बैंकों को भारी पड़ेगा
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए जा रहे 100 रुपए के नए नोट से बैंकों पर बड़ा बोझ पड़ने की संभावना है। बैंकों को एटीएम में बदलाव करने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। देश भर में कुल 2.4 लाख एटीएम मशीन हैं।  यह बात एटीएम संचालन उद्योग ने कही।

देवास में छप रहा है नोट
100 रुपए के नए नोट छपने का काम मध्य प्रदेश के देवास में आरबीआई प्रिटिंग प्रेस में शुरू हो चुका है। नया नोट बैंगनी रंग का है और इसका आकार 10 रुपए के नोट जितना होगा।

एटीएम में एक साल बाद आएगा
हितैची पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक लोनी एंटोनी ने कहा कि 100 रुपए के नए नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने में 12 महीने लगेंगे व इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस नोट में कागज से लेकर के स्याही तक भारत में बना है।

Related Articles

Back to top button