Top Stories

Asian Games Live: आज बॉक्सिंग और स्क्वैश में गोल्ड मेडल की जंग!

18वें एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है. शनिवार को भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. बॉक्सिंग में अमित पंघल पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामातोव से मुकाबला करेंगे. स्क्वैश में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल मैच में हांगकांग से भिड़ेगी. इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.

इन एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या 65 हो चुकी है. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पदकों की संख्या में कितना इजाफा होता है. भारत ने एशियाड में सर्वाधिक मेडल जीतने के अपने रिकॉर्ड (65) की बराबरी कर ली है.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 65 है. 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

पदक तालिका : TOP TEN

जूडोः क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय मिश्रित टीम

जूडो की मिश्रित टीम अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी और क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी. इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी और अंतिम-16 के मैच में पड़ोसी देश नेपाल को 4-1 से हराया था.

कनोए: भारत के प्रकांत-जेम्सबॉय फाइनल में 8वें स्थान पर

भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने कनोए स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारतीय जोड़ी 41.152 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही.

14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है.

मुक्केबाजी :

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) : अमित बनाम हसनबॉय दुसमातोव (दोपहर साढ़े 12 बजे)

ब्रिज :

पुरुष पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

महिला पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

मिश्रित पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

कैनो/कयाक :

कैनो डबल (सी2) 200 मी पुरुष फाइनल: प्रकांत शर्मा/ओईनाम जेम्सबॉय सिंह (सुबह साढ़े सात बजे)

कयाक फोर (के4) 500 मीटर महिला : भारत (सुबह दस बजे)

हॉकी :

पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (शाम चार बजे)

जूडो :

मिश्रित टीम राउंड 16 : भारत (सुबह साढ़े सात बजे)

स्क्वैश :

महिला टीम फाइनल : भारत बनाम हांग कांग (दोपहर डेढ़ बजे)

Related Articles

Back to top button