Top Stories

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 15 और सेंसेक्स 33 अंक गिरकर बंद

इस कारोबारी हफ्ते की कमजोर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी हल्की गिरावट के साथ हुआ है. बुधवार को निफ्टी 15.10 अंक गिर कर 11,676.80 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह 32.83 अंकों की कटौती के साथ 38,690.10 के स्तर पर बंद हुआ है.

हालांकि इस गिरावट के बाद भी निफ्टी 11700 के करीब पहुंचकर बंद होने में कामयाब रहा. कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा स्टील, गेल, एनटीपीसी और यूपीएल के शेयर निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. निफ्टी 1.40 अंक गिरकर 11,690.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स की बात करें तो इसने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. यह 1.83 अंक बढ़कर 38,724.76 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.

रुपये में गिरावट जारी:

दिन भर के कारोबार के दौरान रुपये में लगातार गिरावट जारी रही. गुरुवार को रुपये ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इसके बाद भी रुपये में लगातार गिरावट जारी है.

फिलहाल रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.85 के स्तर पर पहुंच गया है. महीने के आख‍िर में डॉलर की डिमांड बढ़ने के चलते रुपये में यह कमजोरी देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button