Top Stories

खुद को CM का जीजा बताकर बुरे फंसे जनाब, हो सकती है कड़ी कार्रवाई, ‘मैं तो हूं सबका साला

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सीएम शिवराज को अपना साला बता रहा है और पुलिस वालों पर धौंस जमाता दिख रहा है. जिस पर सीएम शिवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मेरी करोड़ों बहने हैं एमपी में और मैं बहुत लोगों का साला हूं, कानून अपना काम करेगी.

चुनाव के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग कर रही है. इसी दौरान एक शख्स की गाड़ी रोके जाने पर उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर पुलिस से बदसलूकी की. वहीं सीएम को अपना साला बताते हुए उनसे बात करवाने के लिए भी कहा.

दरअसल ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को हाथ देकर रोका. इस पर ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने कहा- सीएम मेरे साले हैं. सिपाही ने कहा कि ये बात आप गाड़ी से उतरकर साहब को बता दो. इससे नाराज व्यक्ति ने गाड़ी से उतरते ही सिपाही का हाथ पकड़ लिया और साथ बैठी महिला से कहा- निकाल जरा चप्पल. यह देख चैकिंग कर रहा पूरा स्टाफ वहां आ गया और बहस शुरू हो गई। घटनाक्रम करीब आधे घंटे चला.

इसी दौरान मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने फोन कर एएसपी ट्रैफिक अरविंद दुबे को पूरा वाकया बताया. वे बोले- मैं डीएसपी को भेजता हूं. डीएसपी मधुकर चौकीकर मौके पर पहुंचे तब भी बहस जारी थी. डीएसपी ने दोनों पक्षों को समझाया और बगैर कोई कार्रवाई करवाए मामला रफा-दफा किया. बता दें कि गाड़ी राजेंद्र सिंह चौहान के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है.

डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि एसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर यादव को जांच के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे इस मामले में रोके गए व्यक्ति का चालान नहीं काटा गया है. वहीं जब इस मामले में सीएम शिवराज सिंह से बात की गई तो पहले तो वो सवाल से बचते नजर आए फिर एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सभी महिलाएं मेरी बहन हैं, मैं तो सबका साला हूं.

Related Articles

Back to top button