Top Stories

सुल्तानगढ़ वाटरफॉल हादसे में लोगों की जान बचाने वाले जांबाजों को सीएम ने किया सम्मानित

भोपाल। शिवपुरी के सुल्तानगढ़ में 15 अगस्त की शाम हुए वाटरफॉल हादसे में 35 लोगों की जान बचाने वाले 11 जाबांजों का सीएम आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।

सीएम शिवराज ने सुल्तानगढ़ वॉटरफाल पर कहा कि हादसा बेहद दुखद था. शिवराज सिंह ने सुल्तानगढ़ हादसे के 11 जांबाजों के सम्मान कार्यक्रम में कहा कि इन जाबांजों को मैं प्रणाम करता हूं, इनकी तारीफ जितनी की जाए वो कम है। ये वो वीर हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर हादसे का शिकार हुए पर्यटकों को बचाया.

कार्यक्रम में सुल्तानगढ़ हादसे के बचाव दल में शामिल हुए एनडीआरफ और पुलिस कर्मियों को भी सम्मान किया गया. साथ ही सीएम ने बचाव कार्य में सहभागी होने वाले चार ग्रामीणों को 5-5 लाख की सम्मान राशि भी प्रदान की. वहीं इस दौरान डीजीपी को भी निर्देश दिया कि पुलिसकर्मियों को भी पृथक से ये सम्मान राशि दी जाएं. सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जाबांजों को जीवन रक्षक पदक दिए जाने के लिए वो राष्ट्रपति से अनुशंसा भी करेंगे.

Related Articles

Back to top button