इस भारतीय हॉकी खिलाड़ी का यो-यो टेस्ट स्कोर विराट कोहली से भी ज्यादा
यो-यो टेस्ट का मतलब अब हर क्रिकेट फैन को पता चल चुका होगा। भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना ही होता है। यो-यो टेस्ट में फेल होने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। जिस भी क्रिकेटर का स्कोर 16.1 से कम होता है, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले सभी क्रिकेटरों को इससे गुजरना पड़ा था। कप्तान विराट कोहली का यो-यो टेस्ट स्कोर बाकी सबसे काफी ज्यादा था।
कोहली का स्कोर 19 था। मनीष पांडे का भी यो-यो टेस्ट स्कोर इसके आस-पास था। कोहली फिटनेस को लेकर कितना सीरियस रहते हैं, ये तो हम सब जानते हैं, डाइट से लेकर वर्कआउट हर चीज का पूरा ख्याल रखते हैं। एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले भारतीय मेंस हॉकी टीम को भी यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ा। इस टेस्ट में हॉकी टीम के सीनियर खिलाड़ी सरदार सिंह का यो-यो टेस्ट स्कोर 21.4 था। इतना यो-यो टेस्ट स्कोर किसी भी भारतीय क्रिकेटर का नहीं है। सरदार सिंह भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं।