नहीं रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन , सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन हो गया है। उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हार्ट अटैक आने के बाद टंडन को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राज्यपाल बलराम दास जी टंडन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वाट किया है-
राजनीतिक शुचिता, जनसेवा और गरीब कल्याण के पर्याय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन जी को श्रद्धांजलि। देश सेवा के लिए समर्पित आपका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
बलरामजी दास टंडन 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बने थे। टंडन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और पंजाब से भाजपा के नेता भी रह चुके हैं। वह 1969-70 के दौरान अकाली दल-जन संघ मंत्रालय में पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे। उन्होंने 1977-79 में और 1997-2002 में प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया।