एक ट्वीट ने करवाई सीएम की किरकिरी, कमलनाथ ने उठाए सवाल, जानें क्या है मामला ?
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके ही एक ट्वीट पर घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जोरदार हमला बोला है। दरअसल सीएम अपनी कई जनसभाओं में कह चुके है कि मध्यप्रदेश की सड़के अमेरिका से भी बेहतर हैं, लेकिन सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडल के किए गए एक ट्वीट ने मुख्यमंत्री की किरकिरी करवा दी।
CMO मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि छतरपुर के खरयानी, सुखवाहा सहित 3 दूरस्थ गांवों तक सड़क नहीं होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 किलोमीटर पैदल चलकर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जंगली इलाकों से गुजरते हुए नाव से दुर्गम इलाकों तक पहुंची।
सीएम के इस ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर ये कहते हुए निशाना साधा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि मध्य प्रदेश की सड़के अमेरिका से भी बेहतर हैं,लेकिन दूसरी तरफ वो खुद स्वीकार कर रहे हैं कि छतरपुर के गांवों में टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को सड़कें नहीं होने की वजह से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडल से किया गया ट्वीट भले ही स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाने के लिए किया गया हो, लेकिन जाने अनजाने छतरपुर के गांवों तक सड़क नहीं होने की बात भी स्वीकारता नज़र आ रहा है। हालांकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आरोपो का सीएम शिवराज की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।