कल से हो सकती है मूसलाधार बारिश, फिर बन सकती है बाढ़ की स्थिति
भोपाल। पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़े मानसून के बाद प्रदेश में फिर से मूसलाधार बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाला सिस्टम मंगलवार तक प्रदेश में पहुंच जाएगा। वहीं तीन सिस्टम के एक साथ प्रदेश में प्रवेश करने पर भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते फिर से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
दरअसल पिछले महीने की 27 तारीख से बारिश बंद है जिसके बाद से लोग उमस से परेशान हैं। वहीं प्रदेश में तीन ओर से आ रहे सिस्टम के बाद मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार से पानी बरसना फिर से शुरु हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम का असर मध्यप्रदेश के साथ उत्तर के राज्यों में भी होने का अनुमान है।
ऐसे बन रहे हैं सिस्टम
6 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से एवं उससे सटे पश्चिम बंगाल में हवा के कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी और उससे सटे गेंगेटिक पश्चिमी बंगाल व ओडिसा में 5.8 एवं 7.6 किमी ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है।
दक्षिण राजस्थान एवं उससे सटे गुजरात में 3.6 एवं 5.8 किमी के बीच हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवाती हवा का एक घेरा बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में दौरान प्रदेश के इंदौर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कही-कहीं बारिश दर्ज की गई। बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है। अगले चौबीस घंटे में शहडोल संभाग, रीवा, चंबल, सागर, जबलपुर और ग्वालियर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल में तेज धूप के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा।