Top Stories

CM ने ली चुटकी, कहा मंत्री पांडेय, मूणत और रमशीला के पास जो मोबाइल वही अब मनेरगा मजदूरों के पास भी…

दुर्ग. दुर्ग में मोबाइल तिहार के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, राजेश मूणत और रमशीला साहू पर पास जो मोबाइल है, वहीं मोबाइल अब मनरेगा की मजदूर बहनों के पास होगा। इससे महिलाएं न सिर्फ देश-दुनियां से जुड़ेंगी बल्कि घर बैठे अपने भाई यानी सीएम से सीधे बात भी कर सकेंगी।

हर शहर बन जाएगा स्मार्ट
शुक्रवार को यहां रविशंकर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने दुर्ग में तेजी से विकास का जिक्र करते हुए कहा कि सितंबर तक महिलाओं के साथ विद्यार्थियों के हाथों में भी मोबाइल पहुंच जाएगा। इस तरह जिले के हर हाथ में मोबाइल होगा और जिला स्मार्ट बन जाएगा। इसके बाद जल्द ही प्रदेश का हर शहर स्मार्ट बन जाएगा।

इ-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
बीजापुर के धुर माओवाद प्रभावित उसूर ब्लॉक की आदिवासी बालिका भाग्या ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों को जीव विज्ञान में कोशिकाओं से जुड़ा सबसे कठिन अध्याय पढ़ाया। भाग्या की क्लास करीब 7 मिनट तक चली। इसमें सीएम के साथ मंत्री, विधायक व अन्य नेता विद्यार्थी बने। सीएम विज्ञान विकास केंद्र में इ-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

विस्तार से समझाया
एक साल पहले खुद इसकी घोषणा की थी। यहां एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा भाग्या से इ-क्लासरूम से पढ़ाई का सिस्टम समझा। भाग्या ने प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ाया। भाग्या की क्लास में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कोशिकाओं से जुड़े सवाल पूछे। इस पर छात्रा ने विस्तार से समझाया। इससे प्रभावित सीएम ने छात्रा को लेक्चरर कहकर सराहा।

थर्ड जेंडर शामिल
कार्यक्रम में सीएम ने थर्ड जेंडर को भी स्काई योजना में शामिल कर मुफ्त मोबाइल देने की घोषणा की।
3 फ्लाइ ओवर बनेंगे
भिलाई से रायपुर के बीच फोरलेन पर 408 करोड़ से 3 फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे।
तीसरी बार में बोली जनता
भाषण में कहा कांग्रेस ने कभी एक रुपए में चावल दिया। तीन बार पूछा तब जनता की आवाज आई।
एनआरसी पर दो टूक
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) यानी नागरिकता के बिना रह रहे लोगों के संबंध में विवाद से जुड़े सवाल में कहा कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना ही ठीक होगा।

कांग्रेस अफवाह न फैलाएं
स्काई योजना व दूसरे सरकारी योजनाओं के बहाने खुद का प्रचार करने और भाजपाइयों को लाभ पहुंचाने संबंधी कांग्रेसियों के आरोप से जुड़े सवाल पर कहा कि योजना सबके लिए हैं, कांग्रेस जनहित के योजनाओं के दुष्प्रचार में लगी है। कांग्रेसी योजनाओं का लाभ लें।

Related Articles

Back to top button