रेलवे भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 1500 किलोमीटर दूर बनाया सेंटर, छात्रों में नाराजगी
भोपाल। भारतीय रेलवे ने एएलपी और टेक्नीशियन की परीक्षा देने वाले आवेदकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आगामी 9 अगस्त से शुरु होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदकों को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा केंद्रों का दूसरे प्रदेश में होना छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
दरअसल, रेलवे की सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को बिहार से मध्यप्रदेश के किसी शहर का सेंटर दे दिया है, जबकि उत्तरप्रदेश के कई छात्रों को पंजाब दे दिया गया है। इधर, इस गड़बड़ी के बाद रेलवे ने सेंटर बदले जाने का कारण बताया है।
वहीं रेलवे की भर्ती परीक्षा से पहले बेरोजगारों में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों से रेलवे ने प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी की थी। इसमें बिहार के भागलपुर के कई छात्रों को मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर और इंदौर सेंटर दे दिया गया। भागलपुर के छात्रों को इंदौर आने में 1500 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा।
रेलवे की इस बड़ी भर्ती परीक्षा में लाखों छात्रों ने आवेदन दिए हैं। मध्यप्रदेश के किसी भी सेंटर के बारे में जानकारी के लिए आप भोपाल स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड के दफ्तर में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं,