ATM में चोरी कर रहा था चोर, इसी बीच आवाज आई कि कौन हो तुम और फिर..
छत्तीसगढ़ में एक एटीएम में चोरी कर रहा चोर उस वक्त भाग खड़ा हुआ जब उसे मशीन से एक आवाज सुनाई दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंग रोड स्थित पीएनबी के एटीएम में चोर ने हमला बोला।
चोरी के उद्देश्य से गए चोर को एक दम से मशीन से आवाज सुनाई दी कि कौन हो तुम, एटीएम को क्यों तोड़ रहे हो। इसके साथ ही सायरन भी बजने लगा। चोरी में पूरी तरह से मग्न चोर अचानक यह आवाज सुनकर डर गया और वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि इस वजह से मशीन में रखे हुए 15 लाख रुपये चोरी होने से बच गए।
एटीएम में चोरी करने के लिए चोर लोहे की चीज लेकर घुसा था। यह घटना सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। एटीएम में ई सर्विलांस होने की वजह से जैसे ही एटीएम पर चोर ने हमला किया, तुरंत अधिकारियों के पास मैसेज चला गया। इसके बाद अधिकारियों ने चोर से पूछा कि वह कौन है।
घटना के फौरन बाद स्थानीय जगह पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंचती, चोर वहां से भाग चुका था। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार, चोर की उम्र तकरीबन 20 से 30 साल के बीच में थी। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।