कानपुरः बिना खाना खाए एक दिन ट्रेन संचालन कराएंगे स्टेशन मास्टर
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने हाईकमान के आह्वान पर एक दिन बिना भोजन किए ट्रेन संचालन का फैसला लिया है। इसके तहत 11 अगस्त को सुबह से लेकर दूसरे दिन सुबह तक बिना भोजन और नाश्ते के ट्रेनें स्टेशन मास्टर संचालित करेंगे। सात सूत्रीय मांगों को लेकर रावतपुर में बैठक हुई और संगठन के आह्वान पर कानपुर में इस आंदोलन को पूरी तरह से सफल बनाने की शपथ भी ली गई।
इज्जतनगर मंडल के उपाध्यक्ष और रावतपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर भास्कर गंगवार ने बताया कि ट्रेनों को तनाव में रहकर स्टेशन मास्टर संचालित कराता है। इसके बावजूद उसकी सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। इन सभी मुद्दों को लेकर 11 अगस्त का आंदोलन महज चेतावनी है और इसके बाद भी समस्या को अनसुना किया गया तो आंदोलन आरपार का होगा।
ये रहे मुद्दे
– एएसएम का ग्रेड पे 5400 किया जाए
– 12 बारह घंटे की ड्यूटी का रोस्टर रद्द हो
– संरक्षा,तनाव का भत्ता अलग से मिले
– स्टेशन मास्टर के 15 फीसदी पद राजपत्रित किया जाए
– ओवरलोड स्टेशनों पर एक सहायक की सुविधा दें
– ड्यूटी स्थल के पास मेडिकल,शैक्षणिक सुविधा न होने पर परिवार को शहर में आवास दिया जाए
– डायरेक्टर के पद पर वरिष्ठ स्टेशन मास्टर की तैनाती की जाए