दिग्गी राजा ने भी दी पीएम मोदी को एल्डर्सन वाली चुनौती, कहा-इतना साहस नहीं कि ऐसा कर पाएं…
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये कहते हुए आधार कार्ड सार्वजनिक करने के लिए कहा कि एक कथित हैकर इलियट एल्डर्सन ने टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन रामसेवक शर्मा की निजी जानकारी सार्वजनिक की थी। इसके आगे दिग्गी ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं, लेकिन मुझे पता है ये आप नहीं कर पाएंगे।
दिग्विजय सिंह ने आधार डाटा लीक पर बीते दिन कई सवाल उठाये थे, उसी के बाद उन्होंने देर रात एक और ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को अपना आधार नंबर सार्वजनिक करने की चुनौती दी है और साथ ही ये भी कहा कि मुझे पता है आप ये डेयर(चुनौती) नहीं स्वीकार पाएंगे। इसके लिए दिग्गी ने बकायदा कथित फ्रेंच हैकर इलियट एल्डर्सन के एक ट्वीट का हवाला दिया है जिसमें उसने प्रधानमंत्री मोदी से उनका आधार नंबर ये लिखते हुए मांगा था कि यदि आपके पास कोई आधार नंबर है तो पब्लिश कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से आधार का डेटा के लीक और सुरक्षित नहीं होने जैसी बातें सामने आ रही हैं। वहीं एलियट एल्डर्सन नाम के इस हैकर और फ्रेंच रिसर्चर ने भी इस पर सवाल खड़े कर दिए है। बता दें कि एलियट एल्डर्सन नाम के इस व्यक्ति के ट्वीटर एकाउंट पर भी कई लोगों ने आधार जानकारी लीक के मामले में प्रतिक्रिया दी है, जिसमें से अधिकतर लोगों ने अपनी आधार और निजी जानकारी को लेकर चिंता जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल अफवाह है, आधार से निजी जानकारी को हैक नहीं किया जा सकता है।
वहीं इस कथित हैकर की बातों को लोगों द्वारा गंभीरता से इसलिए भी लिया जा रहा है क्योंकि उसने 25 जुलाई को अपने ट्वीटर एकाउंट पर दो ट्वीट करते हुए लिखा था कि एमपी ऑनलाइन के करीब 52 हजार दस्तावेज लीक हैं। जिसके लिए बाकायदा उसने एमपी ऑनलाइन को कहा था कि वो उससे इस मामले में संपर्क कर सकते हैं। वहीं ऐसे में इस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के लोग आज कॉलेज में एडमिशन हो या प्रशासनिक भर्ती हो या चाहें कोई सरकारी काम सब इस एमपी ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ही किया जाता है और इसी के सर्वर पर लोगों के सभी दस्तावेज सेव होते हैं। वहीं इसी तरह डाटा लीक को लेकर इलियट ने झारखंड सरकार के आईटी डिपार्टमेंट को भी एक मेल किया हुआ है।